two congress mla molest woman passenger in rewanchal express

मध्य प्रदेश के रीवा और भोपाल के दरम्यान में चलने वाली रेवांचल एक्स्प्रेस में सफर कर रही एक महिला के साथ कॉंग्रेस के दो विधायकों ने बदसलूकी की और उस महिला ने उन दो विधायकों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है । वह दो कॉंग्रेस के विधायकों का आरोप है के दोनों ने शराब पी रखी थी। और उस महिला ने कहा के उनकी गाली गलौज से मेरा बच्चा सो नहीं पाया । और सतना विधायक ने इन इल्जामात का किया इन्कार । आरपीएफ ने इस मामले में F.I.R दर्ज कर ली ।

suneel saraf
सुनील सरफ

महिला के साथ बदसलूकी कब औऱ कहा विस्तार से जानकारी

महिला ने शिकायत में लिखा है की, मेरा पति वकील है और मैं मेरे सात महीने के बेटे के साथ सफर कर रही थी। 6 October को मैं रिवा से कमलापति स्टेशन (भोपाल) के रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। रात के 11:50 को कॉंग्रेस के दो विधायको ने खाना खाया । और दोनों नशे में भी थे । और गंदी गालियां भी दे रहे थे । और मुझे कंधे पर हाथ लगाकर जगाया । मुझे दोनों की नीयत ठीक नहीं लगी ।

siddhart singh
सिद्धार्थ सिंह

महिला ने अपनी पति को फोन लगाया

महिला के साथ बदसलूकी करने से पहले महिला ने समझाया, गाली गलौज मत करो मेरा सात महीने का बच्चा सो रहा है फिर नहीं माने तो उस महिला ने अपनों पति को कॉल किया और सारा मामला बताया । और पति द्वारा शिकायत करने पर सागर रेल्वे स्टेशन पर पुलिस आई और महिला की सीट चेंज कर दी। उस महिला ने कहा के उन दोनों को ट्रेन से उतारकर उनसे कारवाई की जाए ।

रेलवे पुलिस ने अपराध क्रमांक 00/22 अंतर्गत आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। रेल्वे पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 00/22 के अंतर्गत सेक्शन 354 के तहत मामला दर्ज किया ।

ताजा खबरें पढ़े –