मध्य प्रदेश के रीवा और भोपाल के दरम्यान में चलने वाली रेवांचल एक्स्प्रेस में सफर कर रही एक महिला के साथ कॉंग्रेस के दो विधायकों ने बदसलूकी की और उस महिला ने उन दो विधायकों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है । वह दो कॉंग्रेस के विधायकों का आरोप है के दोनों ने शराब पी रखी थी। और उस महिला ने कहा के उनकी गाली गलौज से मेरा बच्चा सो नहीं पाया । और सतना विधायक ने इन इल्जामात का किया इन्कार । आरपीएफ ने इस मामले में F.I.R दर्ज कर ली ।

महिला के साथ बदसलूकी कब औऱ कहा विस्तार से जानकारी
महिला ने शिकायत में लिखा है की, मेरा पति वकील है और मैं मेरे सात महीने के बेटे के साथ सफर कर रही थी। 6 October को मैं रिवा से कमलापति स्टेशन (भोपाल) के रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। रात के 11:50 को कॉंग्रेस के दो विधायको ने खाना खाया । और दोनों नशे में भी थे । और गंदी गालियां भी दे रहे थे । और मुझे कंधे पर हाथ लगाकर जगाया । मुझे दोनों की नीयत ठीक नहीं लगी ।

महिला ने अपनी पति को फोन लगाया
महिला के साथ बदसलूकी करने से पहले महिला ने समझाया, गाली गलौज मत करो मेरा सात महीने का बच्चा सो रहा है फिर नहीं माने तो उस महिला ने अपनों पति को कॉल किया और सारा मामला बताया । और पति द्वारा शिकायत करने पर सागर रेल्वे स्टेशन पर पुलिस आई और महिला की सीट चेंज कर दी। उस महिला ने कहा के उन दोनों को ट्रेन से उतारकर उनसे कारवाई की जाए ।
रेलवे पुलिस ने अपराध क्रमांक 00/22 अंतर्गत आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। रेल्वे पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 00/22 के अंतर्गत सेक्शन 354 के तहत मामला दर्ज किया ।
ताजा खबरें पढ़े –
- Yamaha RX100 दुबारा से बाज़ार में लॉंच हो सकती है, क़ीमत से लेकर तारीख़ तक पर लोग कर रहे गुमराह | Yamaha Rx New Version
- अडानी समूह पिछले एक महीने से निवेशकों को कर रही हैं कंगाल , अडानी कंपनी के शेयर में भारी गिरावट
- सुंदर पिचाई (Google CEO) को भारत सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया, अमेरिका का टिकट खरीदने के लिए सुंदर पिचाई ने क्या किया था?