लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी एलआईसी से जुड़ी है जब म्यूच्यूअल फंड्स अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश से किनारा करते नजर आ रही है। इस बार सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने अदानी ग्रुप में खूब इन्वेस्टमेंट किया है, इंडियन एक्सप्रेस अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक एलआईसी ने दिल खोलकर निवेश किया और इस कंपनी में अडानी का निवेश 6 गुना तक बढ़ गया।
देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने बीते पिछले 2 साल में अडानी ग्रुप की कंपनीयों में निवेश कई गुना बढ़ती नज़र आ रही हैं। इस वक्त में अडानी ग्रुप की कंपनियों में भारतीय जीवन बीमा (LIC) के 74,000 करोड़ रुपए से अधिक लगे हुए हैं।
सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनीयों में निवेश करती नजर आती है। बीते पिछले 2 साल में देश के सबसे अमीर इंसान (India’s Richest Person) और उद्योगपति गौतम अडानी की 7 लिस्टेड कंपनीयों में से 4 कंपनियों में एलआईसी ने अपना निवेश कई गुना बढ़ाया है. मौजूद वक्त में एलआईसी का निवेश 74,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Adani के किस कंपनी में LIC का कितना निवेश है
2020 सितंबर से लेकर अब सितंबर 2022 के आंकड़ों को देखें तो अडानी ग्रुप की कंपनियों में एलआईसी का निवेश (LIC Share Holding in Adani Group Companies) तेज़ी से बढ़ा हुआ है।
1 दिसम्बर 2022 तक अडानी ग्रुप की 7 लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 18.98 लाख करोड़ रुपये होता है। वही दूसरी तरफ एलआईसी की शेयर होल्डिंग 74,142 करोड़ रुपये है, अडानी समूह के कुल एमकैप का 3.9 प्रतिशत है।
इंडियन एक्सप्रेस अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक Adani Total Gas एलआईसी की शेयर होल्डिंग 6 गुना तक बढ़ी है। सितंबर 2020 में ये एक प्रतिशत से कम थी, जो कि सितंबर 2022 तक बढ़कर 5.77 प्रतिशत हो गई है. फिर शेयर होल्डिंग से कंपनी की टोटल एमकैप में भारतीय जीवन बीमा (LIC) की हिस्सेदारी से है।
एलआईसी की शेयर होल्डिंग Adani Enterprises में 4.02 प्रतिशत और Adani Green Energy में 1.5 प्रतिशत है, जो के पहले 1 प्रतिशत से भी कम थी। Adani Transmission में ये इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक समूह की Adani Total Gas में LIC की शेयर होल्डिंग 6 गुना अधिक बढ़ी है। 42 प्रतिशत से बढ़कर 3.6 प्रतिशत हो गई है, Ports इकलौती ऐसी एक कंपनी है जिसमें उसकी शेयर होल्डिंग 9.61 प्रतिशत पर बनी है। बाकी सब कंपनियों में एलआईसी की हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से कम है ।
एलआईसी की शेयर होल्डिंग 10 गुना बढ़ी
ग्रुप Of अडानी इंटरप्राइजेज कंपनीयों में एलआईसी की हिस्सेदारी बीते पिछले 2 साल में 10 गुना अधिक बढ़ी है। साल 2020 में ये महज़ 7,304 करोड़ रुपए हुई थी, जो कि अब 74,142 करोड़ रुपए हो गई है। जून 2022 के मुताबिक एलआईसी के पोर्टफोलियो में 9.3 लाख करोड़ रुपए के शेयर है। वहीं Adani Group में बीमा सेक्टर की कंपनियों में कुल निवेश एलआईसी की साझेदारी 98.9 प्रतिशत है।