जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल दोनों कोविड पॉजिटिव हो गए है, इस समय कोविड के तीसरी लेहर के कारन स्टार को दुबारा से जांच किया जा रहा है और फिर जॉन अब्राहम की जब बारी आयी तो उनको कोविड पॉजिटिव पाया गया और साथ ही उनकी पत्नी भी कोविड पॉजिटिव मिली, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट करके बताया है यह चीज़, उन्होंने यह भी बताया की 3 दिन पहले लोगो से मिले थे उसमे से कोई कोरोना पोस्टिव के लच्चड़ था तो उन्ही में से किसी के वजह से हो गया। उन्हें उनके घर में क्वारन्टीड किया गया है,
अभी जल्द ही उनकी फिल्म सत्यमेव जेवतेव 2 में नज़र आये थे दिव्या खोसला के साथ जो भूषण कुमार की पत्नी है, सत्यमेव जेतेव में जॉन अब्राहम ने ट्रिपल रोले निबाये थे इनकी फिल्म सतयमेव जेतेव 2018 में बनाया गया था उसका सीक्वल बनाया गया था सत्यमेव जेवतेव 2 लेकिन यह मूवी फ्लॉप हो गयी है ।
जॉन अब्राहम की नई फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया है “Attack” पेन मूवीज के चेंनेल पर, जॉन अब्राहम सुपर कॉप्स का किरदार निभा रहे है, इस फिल्म में काफी सारे कास्ट नज़र आएंगे जैसे रकुल प्रीत सिंह, जैकलिन फर्नॅंडेज़ और इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद, इस मूवी को बताया जा जा रहा है की 28 जान 2022 को रिलीज़ किया जायेगा, लेकिन कोविड अगर बढ़ा तो इस मूवी को पोस्टपोनड भी कर सकते है अभी फ़िलहाल इस फिल्म का टीज़र ही दिखाए गया है ट्रेलर जल्द नज़र आ सकता है ।