सीएम केजरीवाल जी का तंज एलजी साहिब मुझे रोज इतना डांटते हैं, जितना उन्हें उनकी पत्नी भी नहीं डांटतीं है
अरविंद केजरीवाल जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि एलजी साहिब रोज मुझे डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे घर पर नहीं डांटती है और आगे लिखते हैं कि पिछले छह महीने में एलजी साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखें है, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने भी मुझे नहीं लिखें। LG साहिब, थोड़ा चिल करो।
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल जी ने गुरुवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि दिल्ली के एलजी डांटते हैं जितना उन्हें उनकी पत्नी घर पर भी नहीं डांटतीं।

अरविंद केजरीवाल जी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “LG साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं। पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। LG साहिब, थोड़ा chill करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें।”
दिल्ली में कहीं मुद्दों पर राज्य की आम आदमी पार्टी की सरकार और उप-राजपाल विनय कुमार सक्सेना में मुकाबले हुए हैं। इससे पहले दिल्ली सरकार अलग-अलग नेताओं और मंत्रियों ने एलजी साहब पर कई आरोप लगाए थे। वहीं एलजी ने अन्य मामलों में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अलग-अलग नेताओं के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे।
यह भी पढ़े –
- Yamaha RX100 दुबारा से बाज़ार में लॉंच हो सकती है, क़ीमत से लेकर तारीख़ तक पर लोग कर रहे गुमराह | Yamaha Rx New Version
- अडानी समूह पिछले एक महीने से निवेशकों को कर रही हैं कंगाल , अडानी कंपनी के शेयर में भारी गिरावट
- सुंदर पिचाई (Google CEO) को भारत सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया, अमेरिका का टिकट खरीदने के लिए सुंदर पिचाई ने क्या किया था?
- कोरोना के बाद दुनिया में ‘Zombie Virus’ का धमाका? दुनिया में कोरोना वायरस से भी ख़तरनाक बिमारी?
- उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों में LIC के लगे 74 हजार करोड़, पिछले 2 साल में इतनी बढ़ी हिस्सेदारी