दिल्ली के अरविंद केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना पड़ गया महंगा।

इससे एक दिन पहले दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के एक कार्यक्रम में शामिल होने से विवाद खड़ा हो गया था। इसमें वे कथित तौर पर भगवान को न मानने की शपथ लेते हुए दिख रहे हैं। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंत्री की आलोचना की है और उन पर देवताओं और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ेArvind Kejriwal On Posters in Gujarat | “मेरा जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था,” अरविंद केजरीवाल ने कहा

शुक्रवार को दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का एक विडियो तेज़ी से वायरल हुआ था। एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इसमें वे कथित तौर पर भगवान को न मानने की कसम ली थी। इस कार्यक्रम में राजेंद्र पाल गौतम ने लोगों को राम और कृष्ण की पूजा ना करने की कसम दिलाई। अरविंद केजरीवाल ने राजेंद्र पाल गौतम के इस बयान पर नाराज़गी दिखाई थी।

Rajendra pal Gautam Resign

इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंत्री के खिलाफ नाराज़गी दिखाई। हिन्दूओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।

”मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश को नहीं मानूंगा। मैं राम-कृष्ण की पूजा नहीं करूंगा। मैं किसी हिंदू देवी-देवता को नहीं मानूंगा।” येह कहना आखिरकार पड गया महंगा। इसकी कीमत मंत्री पद गंवाकर चुकानी पड़ी। रविवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा ।

अपना इस्तीफे की जानकारी देते कर ट्वीट पर राजेंद्र पाल गौतम ने लिखा है, “आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है एवं दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है।

ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ हूं और आज मेरा नया जन्म हुआ है। अब मैं और अधिक मज़बूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूँगा ।”

हिंदू परिषद ने कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, संगठन ने हिंदू समाज को बांटने और कमज़ोर करने की साजिश की जा रही है। विहिप के नेता विनोद बंसल ने आरोप लगाते हुए कहा है। जब तक अरविंद केजरीवाल और उनकी आप पार्टी मुस्लिम तुष्टिकरण खुलेआम कर रही थी। ईसाई मिशनरियों का साथ दे रही है।

अब आम आदमी पार्टी के मंत्री हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ अपमान कर रहे हैं। बंसल ने कहा कि सबसे खराब राजनीति का चेहरा बताया और कहा कि इस पर कठोर कारवाई होनी चाहिए।

ताजा खबरें –