तेजस्वी प्रकाश बानी बिग बॉस 15 की विनर और साथ ही बीबी ट्रॉफी और 40 हज़ार रुपए , बनायीं एक नयी पहचान और हुआ खुलासा बिग बॉस में की कोन बनेगी बिग बॉस 15 से नागिन ।
बिग बॉस 15 की विनर बनी तेजस्वी प्रकाश, जहा किसी को नहीं था अंदाज़ा की कौन होगा विनर क्युकी जो टॉप 5 में थे कंटेस्टेंट सभी थे विनर के हकदार । तेजस्वी प्रकाश को विनर के साथ मिला लोगो का भरपूर प्यार । अब बिग बॉस के इतिहास में जाना जायेगा बिग बॉस की विनर तेजस्वी परकाश को ।
तेजस्वी प्रकाश को मिला नागिन 6 का ऑफर, और यह बात बिग बॉस के फिनाले में ही हो गया था खुलासा, सलमान खान और अदा खान ने बताया खुद, अब नागिन 6 में नज़र आएँगी तेजस्वी प्रकाश, और निकलते ही बिग बॉस से ही मिल गया इतना बड़ा ऑफर बनी बिग बॉस की कंटेस्टेंट की एक नयी पहचान और अब कामयाबी के रिश्ते में हुआ इनका रास्ता आसान ।
बाकी जो भी पहले के कंटेस्टेंट थे जो निकले कुछ एविक्शन से और एलिमिनेशन से और कुछ नॉमिनेशन, वही पे पहुँचे लोग टॉप 6 फाइनलिस्ट बिग बॉस 15 के जो थे राखी सावंत, रश्मि देसाई, शमिता शेट्टी, प्रतिक सहजपाल, निशांत भट्ट, करण कुंद्रा, और तेजस्वी प्रकाश इसमें से जो निकले काम होते के कारन वह थे राखी सावंत फिर बाद में निकल गए थे रश्मि देसाई , फिर बाद में मिले टॉप 4 जो थे शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, कारन कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतिक सहजपाल, फिर बाद में एक टास्क रखा गया जो आये थे कुछ बिग बॉस के फाइनलिस्ट टास्क देने और उसमे था की जो कंटेस्टेंट पहले बेल बजायेगा वह बहार आ सकता है 10 लाख सूटकेस के साथ जो थे बिग बॉस 15 के रुपये से कट जायेगा 50 लाख से और विनर को 40 लाख ही मिलेगा तो, निशांत भट ने पहले ही बेल्ल बजाकर बहार आ गए और उन्होंने वह 10 लाख रुपये लेकर बहार आ गये फिर बचे थे टॉप 4 फाइनलिस्ट उसमे से फिर शमिता शेट्टी निकल गयी उसके बाद ही करण कुंद्रा भी निकल गए काम वोट के कारन, और टॉप 2 में पहुँचे थे प्रतिक सहजपाल और तेजसस्वी प्रकाश और फिर सलमान खान ने दोनों का हाट उप्पर कर के अनाउंस किया की बिग बॉस 15 के विनर है तेजस्वी प्रकाश ।
Thank you #TejaTroops and everyone who made this dream come true! A dream come true after 4 months of a very challenging journey! The trophy comes home!!! #BiggBoss15 #BiggBoss #TejasswiPrakash #TejaTroops #TCrew pic.twitter.com/jC266ww151
— Tejasswi Prakash (@itsmetejasswi) January 30, 2022
FAQs
बिग बॉस 15 की विजेता कौन है ? |
तेजस्वी प्रकाश |
बिग बॉस 15 का विजेता कौन से दिन बताये गया ? |
30 जनवरी, 2022 |
बिग बॉस 15 में कितने रूपये जीत कर निकली तेजस्वी प्रकाश ? |
40 लाख |
कौन बनी बिग बॉस 15 में से नागिन 6 की नागिन ? |
बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश बनी नागिन 6 की नागिन |