आरआरआर फिल्म पोस्टपोनड होने का था सबको डर, बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली much awaited फिल्म आरआरआर, जो सालो से था सबको इस फिल्म का आने का इन्तिज़ार, आखिर आ गयी official न्यूज़ की अब यह फिल्म नहीं नज़र आएगा 7 जनवरी 2022 को, तो हां इस फिल्म को कर दिया गया पोस्टपोनड, ओमीक्रॉन के बढ़ते कारण काफी सारे सिनेमा हॉल कर दिए गए है बंद, और कुछ जगा तो लग गया है night curfew और अगर अब और बढ़ने लगा तो पूरी तरह से कर दिया जायेगा लॉकडाउन और अगर यह फिल्म सिनेमा हॉल में आयी तो सायद न कवर कर पाए इसका बजट और अगर आरआरआर को देखने पब्लिक आएगी सिनेमा हॉल में तो और बढ़ सकता है ओमीक्रॉन धीरे धीरे, इस वजह के कारण आरआरआर के फिल्म मेकर ने कर दिया official announcement अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर के आरआरआर के पेज पर ।
Keeping the best interests of all the involved parties in mind, we are forced to postpone our film. Our sincere thanks to all the fans and audience for their unconditional love. #RRRPostponed #RRRMovie pic.twitter.com/JlYsgNwpUO
— RRR Movie (@RRRMovie) January 1, 2022
क्या अब आएगी नज़र आरआरआर फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म में
यह फिल्म को कर दिया गया पोस्टपोनड जो आने वाला था सिनेमा हॉल में, तो अब किया यह नज़र आएगा ott platform में, तो ऐसा नहीं है यह फिल्म काफी पहले ही बन गयी थी और इस फिल्म को पहली बार रिलीज़ का तारीख था जो 30 जुलाई 2020 लेकिन उस समय कोविड के बढ़ने के कारन इस फिल्म को कर दिया गया था पोस्टपोनड, और उस समय मेकर के पास काफी सारे ओटीटी प्लेटफार्म में रिलीज़ करने के आये थे ऑफर लेकिन राजामौली जी ने हर ऑफर को ठुकरा कर सिनेमा हॉल खुलने का इन्तिज़ार में रहे, और अब तो सारे सिनेमा हॉल खुल गए थे और इसका रिलीज़ के तारीख भी दे दिया गया था 7 जनवरी 2022, लेकिन दुबारा से कोरोना की तीसरी लहर की वजह से इस फिल्म को किया गया पोस्टपोनड, तो अब यह फिल्म सीधा सिनेमा हॉल में दिखेगा, कियोकि यह काफी बड़ी बजट की फिल्म है इसको 350cr में बनाया गया है और 50cr प्रमोशन और काफी चीज़ में लग गया है, 400cr की होगी अब तो यह फिल्म, यह फिल्म सिर्फ सिनेमा हॉल के लिए बनी है और यह सिनेमा हॉल में ही आएगी नज़र अब फिर खुलने का करेंगे सब इन्तिज़ार ।
आरआरआर फिल्म की क्या है कहानी
इस फिल्म की कहानी यह है की यह एक story based है आजादी के पहले दौर की देश में अंग्रेजो की हुकूमत है, अँगरेज़ हिंदुस्तान के उप्पर जुल्म कर रहे है, एक अँगरेज़ अफसर कबीले की एक बच्ची को उठा कर ले आता है, कबीले का लीडर भीमा (Jr NTR) अंग्रेजो से लोहा लेता है, लोगो को अंग्रेजो के खिलाफ खड़ा करने के लिए प्रेरित करता है, भीमा और विद्रो करने वाले अन्य हिन्दुस्तानियो रोकने के लिए अँगरेज़ सरकार एक हिंदुस्तानी मुल्क के अफसर को जिम्मा छोड़ती है, यह अफसर है भीमा (Jr NTR) का दोस्त और एक ज़माने में कबीले का लीडर रहा अलूरी सीतराम राज (Ram Charan), पहले तो अलूरी सीताराम राज अंग्रेजो के साथ हिन्दुस्तानियो के उप्पर जुल्म करता है, लेकिन बाद में वह भी भीमा के साथ मिल कर अंग्रेज़ो के खिलाम जंग छेड़ देता है, जंग का किया नतीजा निकलता है और क्या है आरआरआर की पूरी कहानी और यह हम फिल्म देखकर ही पता कर पाएंगे, इस फिल्म में साउथ के अलूरी सीताराम राज यानि राम चरण, कौमारं भीम यानि जेआर एनटीआर, सरोजिनी यानि श्रिया सरन और बॉलीवुड के अजय देवगन और सीता यानि आलिया भट्ट नज़र आएंगे और इन दोने बॉलीवुड स्टार की साउथ की पहली फिल्म है ।