क्या सचमे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल show छोड़ने के कर रहे है planning, क्या तारक मेहता का उल्टा चस्मा के जेठालाल इस टीवी शो को छोड़कर नए शो में नजर आएंगे दिलीप जोशी, जाहिर बात यह खबर सुनकर आप लोग हैरत में पढ़ गए होंगे क्या सचमे यह बात सच है, क्यूंकि तारक मेहता का शो जो कही सालो से लोगो के दिलो में राज़ कर रहा है, और इस शो के मुख्य किरदार दिलीप जोशी ही है क्यूंकि लोगो के दिलो में राज़ दिलीप अपनी कॉमेडी और मनोरंजन द्वारा लोगो को लोट पॉट कर रहे है और लोग पसंद कर रहे और लोग उनके उप्पर memes और videos बना रहे है तो लोगो का प्यार दिख ही रहा है दिलीप जोशी के लिए ।
पिछले कई सालो में कई सितारों ने अलविदा कह दिया और अब दिलीप जोशी को लेकर ऐसे खबरे सामने आ रही है की वह भी अपने किरदार जेठालाल को अलविदा करने वाले है।
तो जेठालाल ने किया कहा इसके बारे में तो times of india को दिए interview में दिलीप जोशी से इसपर सवाल किया की शो छोड़ने वाले है किया तो इसपर किया कहा दिलीप जोशी ने मेरा शो एक comedy शो है और इसका पत्र बनना काफी मजेदार है इसलिए जब इस शो में एन्जॉय कर रहा हूँ तो में इसे कियो छोडूंगा जिस दिन लगेगा की इसका आनंद नहीं ले रहा हूँ तो उस दिन में इस शो छोड़ कर आगे बढ़ जाऊँगा ।
दिलीप जोशी ने यह भी खुलासा किया की उन्हें कुछ दूसरे project के लिए ऑफर मिल रहे है, लेकिन जब यह शो इतना चल रहा है , तो इस शो को कैसे छोड़ कर दूसरे चीज़ में क्यों जाऊ । यह काफी खूबसूरत सफर है और दिलीप जोशी ने कहा इस शो से बहुत खुस हूँ , लोग हमें इतना प्यार करते है में बिना किसी वजह के इस शो को क्यों बर्बाद करूंगा ।
आपको बता दे की दिलीप जोशी टीवी पे ही नहीं acting की छाप कई फिल्मो में भी छोड़ी है उन्होंने 1989 में आयी फिल्म “मैंने प्यार क्या”, में रामु का किरदार निभाया था,2000 में आयी फिल्म “phir भी दिल है हिंदुस्तानी” में पप्पू जूनियर (असिस्टेंट),2000 आखरी महीने में आयी फिल्म “खिलाडी 420” अरोरा, 2001 में “वन टू का फोर” चम्पक, 2002 में “हमराज़ ” गौरी शंकर और “फ़िराक”, “हम आपके है कौन” और फिल्म में अपना किरदार निभाया है और अब भी फिल्मे करने के लिया तैयार है जब इनसे film करने के बारे में interview में सवाल पुछा तो दिलीप जी ने कहा अभी मुझे acting के मामले में बहुत कुछ करना है लाइफ अभी बची है लाइफ अभी पुरे बाकी है अगर कभी भी मुझे अच्छी फिल्म का ऑफर मिलता है तो कभी भी नहीं छोडूंगा अभी मेरी जिंदगी में जो रहा है में उसे अच्छे एन्जॉय कर रहा हूँ ।
तो फ़िलहाल अभी जेठालाल जो शो चल रहा है तारक मेहता का उल्टा चस्मा उसे छोड़ कर कही नहीं जा रहे है । इन 13 सालो में कई पॉपुलर किरदार छोड़ कर चले गए और उन्हें नए किरदार में replace किया है, ऐसे में जेठालाल शो छोड़ कर जाने की खबर में लोगो को हैरान कर दिया था लेकिन आपके जेठालाल कही नहीं जा रहे है वह अभी अपने शो बने रहेंगे और लम्बे समय तक ले जायेंगे ।