Yamaha Rx 90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज सिर्फ एक बाइक करा करती थी। Yamaha Rx100 85-90 के दशक के वक्त में काफी चर्चा में थी। आज भी आपको कहीं सारे लोगों के पास मोडिफाइड Yamaha RX100 देखने को मिल जाएगी। Yamaha कंपनी ने साल 1995 में इसको मार्केट में लॉन्च किया था। 26 सालों पहले 1995 में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से कंपनी द्वारा इसकी मैन्युफैक्चरिंग बंद कर दी गई थी।
हाल ही में Sources से पता चला है कि यामाहा जल्दी ही RX100 एक न्यू अवतार मे लॉन्च किए जाएगी। हालाँकि उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि Yamaha Rx100 को शानदार लुक में छोटे-बड़े बदलाव करने के बाद मार्केट में लॉन्च करेंगे।
भारत मे Yamaha Rx का नया वर्जन लॉंच करेगी कंपनी
Yamaha मोटर इंडिया के चेयरमैन, अध्यक्ष आइशिन चिहाना कहा कि आइकॉनिक गाड़ी भारतीय मार्केट में दुबारा आ सकती है। Yamaha Rx100 साल 2026 के लगभग लॉन्च हो सकती है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो, इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपए तक होने वाली है।

आपको बता दें कि यामाहा फिलहाल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इसका काम चालू है। जो Ola और Okinawa जैसी बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों,को तगड़ी टक्कर दे सकती है।
Yamaha के गजब फीचर्स और सबसे अलग
ख़बरों के मुताबिक पता चला कि यह स्कूटर अभी बजार में मौजूद स्कूटर से पूरी तरह अलग होने वाली है। आपके जानकारी के लिए यह बात दे कि साल 1983 में यामाहा ने एस्कार्ट्स ग्रुप के साथ काम करके RD-350 का भारतीय वर्जन “Ambassador-350” भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। हालांकि उस वक्त भारत में रेसिंग बाइक का विदेशों के मुकाबले में इतना दबदबा नहीं था। जिसके वजह से Ambassador-350, RX100 उतनी लोकप्रिय नहीं हुई।
कीमत और तारीख को लेकर लोग कर रहे हैं गुमराह
लोग इस गाड़ी को लेकर बिना कुछ रिसर्च किए बिना पोस्ट कर रहे हैं। और कह रहे हैं कि यामाहा 40-50 हज़ार में मिल सकती है, यह भी खबर फैलाई जा रही है कि अगले महीने शोरूम में बिक्री जैसे दावे कर रहे हैं। यह सब खबरें फेक है 2026 में लॉंच हो सकती है।